देवघर, मई 29 -- देवघर। बैद्यनाथपुर इलाके में रह कर एल्बम में काम करने वाली एक युवती के साथ धोखे से शादी कर शारीरिक शोषण और फिर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कुंडा थाना में सारवां थाना क्षेत्र के एक युवक और उसके ससूराल वाले सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। युवती मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है। पिछले दो वर्षों से देवघर में किराए पर रहकर म्यूजिक एल्बम से जुड़ा काम कर रही है। पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात युवक से पटना में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। युवक ने खुद को कुंवारा बताकर उससे संपर्क साधा और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। युवक ने प्रेम का नाटक करते हुए उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ देवघर में रहना शुरू कर दिया। कुछ महीनों बाद दोनों ने देवघर कोर्ट में शादी भ...