हरदोई, जुलाई 16 -- महोबा, संवाददाता। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में भीम आर्मी के मंडल संयोजक पर दुष्कर्म सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है ।पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । चरखारी क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि तीन साल पहले भीम आर्मी का मंडल संयोजक कबरई निवासी आकाश रावण उससे मिला और शादी का प्रस्ताव रखा। बाद में शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए विरोध करने पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। बाद में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य संगीत धाराओं में केस दर्ज किया ।पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने श...