नोएडा, मार्च 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पड़ोसी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से बिहार की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पड़ोस में रहने वाला अर्जुन शादी का झांसा देकर उसे करीब छह महीने पहले नोएडा लेकर आया। यहां आकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। उसने जब दबाव बनाया तो वह मारपीट करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे घर से भगा दिया। इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस की। सेक्टर-142 थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत मुकदमा दर्ज कर जांच की गई।...