मिर्जापुर, जुलाई 1 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है। युवती के पिता ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंप दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने तथा मेडिकल कराने की मांग की। आरोप है कि थाने में तहरीर बदलकर जबरन हस्ताक्षर करवाने के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया। जबकि मनबढ़ युवक शादी का झांसा देकर काफी दिनों से दुष्कर्म कर रहा था। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...