मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पताही इलाके में 30 नवंबर की रात हुए दुष्कर्म के मामले की जांच के बाद शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत की थी। दर्ज केस के मुताबिक उसी इलाके का आरोपित सुरेश महतो शराब के नशे में युवती के घर पर पहुंच कर गेट खटखटाया। गेट खोलने पर उसने सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगा। मना करने पर जोड़ से धक्का देकर वह अंदर घुस आया और युवती से जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान उसने उसके कपड़े तक फाड़ डाले। किसी वह उसके चंगुल से बची और पिता को फोन कर बुलाया और आपबीती बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...