नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- चेन्नई। चेन्नई में 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक फिजियोथेरेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, युवती कॉलेज की छात्रा है। यह परंबूर स्थित क्लिनिक में आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ इंटर्नशिप कर रही थी। 19 दिसंबर को आरोपी ने उसे एक मरीज को देखने साथ चलने को कहा। रास्ते में कार में उसने युवती को कोल्ड्रिंक पीने को दी। इसमें नशीला पदार्थ मिला होने का आरोप है। पीड़िता ने बताया कि कोल्ड्रिंक पीने के बाद आरोपी उसे एक सर्विस अपार्टमेंट ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शिकायत मिलने पर सैंबियम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...