गिरडीह, जुलाई 8 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद पुलिस ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करनेवाले आरोपी बोस खान उर्फ रईस खान को गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच और धारा 183 के बयान के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। दुष्कर्म मामले में पीड़िता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 99/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी तीन बच्चों के पिता है। वहीं पीड़ित कुवांरी है। दोनों बेंगाबाद प्रखंड के एक गांव के रहनेवाले है। पीड़िता ने थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि मुहर्रम पर्व के सातवीं यानि 3/07/2025 को वह घर पर मां के साथ थी। परिवार के अन्य सदस्य कर्बला गए हुए थे। घटना की रात लगभग 08 बजे युवती के घर के बगल के रहनेवाले बोस उर्फ रईस खान युवती के घर पर आये और उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध क...