बाराबंकी, अप्रैल 28 -- बाराबंकी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए शुक्रवार की शाम भर्ती युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तबियत खराब होने पर अपने महिला रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम उपचार के लिए आई थी। पीड़िता ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी। जिससे उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर इमरजेंसी में पहले तल पर बने कक्ष में भर्ती किया गया था। पीड़िता ने बताया कि उसे नींद नहीं आ रही थी। जिस पर वहां स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर मौजूद विकास निवासी ग्राम अमौली कला थाना रामनगर ने नींद की गोली खाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि विकास ने इससे पहले भी इस तरह का प्रयास किया था। कुछ देर बाद विकास ने उसे शौचालय की...