विकासनगर, अप्रैल 14 -- युवती से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान दर्ज कराए हैं। अब पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है। चकराता ब्लॉक के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने युवती से दुराचार कर लिया था। आरोपी ने युवती को सेब के बगीचे में निराई और मेड़ बनाने के लिए बुलाया था। दोपहर के समय आरोपी ने युवती को पेड़ की छांव पर आराम करने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ की और जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। युवती ने फोन कर आपबीती अपने परिजनों को बताई थी। इसके आद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मुखबिरों क...