भभुआ, अक्टूबर 8 -- मृतका के भाई ने सदर थाने में आवेदन देकर युवक पर लगाया आरोप नगर थानाध्यक्ष ने युवती की हत्या में मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव के कुएं से बरामद युवती के शव मामले में बुधवार को दुष्कर्म कर हत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। मृतका के भाई ने अपने ही गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह नौ बजे सूचना मिली कि स्कूल के पास कुएं में लाश है। देखने पर शव उसकी छोटी बहन की थी। उसकी बहन को शादी का झांसा देकर युवक उसका शारीरिक शोषण करता था। उसे मानसिंह रूप से प्रताड़ित कर बार-बार मिलने के लिए दबाव देता था। युवक के कहने पर परेशान उसकी बहन सात अक्टूबर की रात उससे मिलने चली गयी। उसने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म कर मारपीट करते हुए हत्या कर कुएं म...