मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी और उसके भाई और दोस्तों ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर पैसे वसूल लिए। बाद में फोटो वायरल कर दी। पीड़िता की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना मैनाठेर के गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन साल पहले बिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुडिया भीकन निवासी फैजान पुत्र शमीम से उसकी जान पहचान हुई थी। इसके बाद मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगा। पीड़िता के अनुसार एक दिन बहाने से बुलाकर आरोपी फैजान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल में उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वा...