मुरादाबाद, फरवरी 25 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती का शारीरिक शोषण करके अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो भी बना ली। शादी तय होने पर अब उसे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने मुकदमा दर्ज कराया कि चार वर्ष पूर्व जब वह नाबालिग थी, तब पड़ोस के सचिन ने बहला फुसलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। तभी से सचिन फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता चला आ रहा है। आरोप है कि वह कई बार उसके साथ दुष्कर्म भी कर चुका है। उसकी शादी तय हो जाने पर वह उसके मंगेतर पर फोन करके शादी न करने की बात भी कहता है, जिसकी मोबाइल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। कहीं और शादी करने पर धमकता है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्द...