मथुरा, जनवरी 4 -- थाना जैंत अंतर्गत गांव आझई खुर्द में युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव आझई खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने थाना जैंत में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि गांव के ही युवक ने उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को डराते-धमकाते हुए किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर मिलने पर जैंत पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने और गहनता से जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई ज...