रामपुर, नवम्बर 23 -- चौकी क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। रविवार को पुलिस ने नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी अभिषेक नाम के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए स्वार कोतवाली भेजा है। दोनों युवकों के नाम समान होने के कारण पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें अलग-अलग पूछताछ के लिए उठाया है। शुक्रवार को पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। अब युवक शादी की बात से मुकर गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। जांच के दौरान पुलिस को अभिषेक नाम क...