कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती 10 अक्टूबर को युवती से दुष्कर्म और उसके बाद युवती के फांसी लगाने से हुई गंभीर हालत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे मामले में पुलिस के स्तर से लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। रूरा थाना क्षेत्र के एक गंाव में युवती ने 10 अक्टूबर को घर में फांसी लगा ली थी। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसका उपचार अभी कानपुर नगर के उर्सला अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर 16 अक्टूबर को युवती के पिता ने पड़ोस के रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद युवती के पिता ने 24 नवंबर को फिर से तहरीर दी और 25 नवंबर को कोई कार्रवाई...