मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म कर युवती का धर्म परिवर्तन के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों से भी पूछताछ की है। रविवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ शहर कोतवाली पहुंची हरिद्वार जनपद के बहादराबाद निवासी युवती ने बताया था कि उसका एक मुकदमा चल रहा है। कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। जिसने उसकी मदद का आश्वासन दिया था। उसके बाद उसने अपना धर्म छिपाकर अपना नाम सोनू बताते हुए पे्रमजाल में फंसा लिया। आरोप था कि आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे गाड़ी में डालकर मोहल्ला लद्वावाला में लाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। होश में आने पर आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो दिखाकर धमक...