पीलीभीत, अप्रैल 12 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि गजरौला क्षेत्र के दियूरी गांव के निवासी पुष्पेंद्र ने गुरुवार को उसके घर में घुस आया। आरोप है कि पुष्पेंद्र ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। शोर शराबा होने पर उसके परिजन आ गए और उन्होंने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडीकल कराया जा रहा है। उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...