औरंगाबाद, मई 17 -- औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी एक कपड़े की दुकान को शनिवार को लोगों ने हटवा दिया। एक युवती के साथ कथित रूप से मारपीट किए जाने को लेकर तनाव बना हुआ था। शुक्रवार को उक्त स्थल पर दुकानदार और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की भी घटना घटी थी। इसके बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में लोग शनिवार को सदर अस्पताल के समीप उक्त स्थल पर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल थे। बांस गाड़कर लगाई गई दुकानों और अन्य सामान को हटा दिया गया। मुखिया ने बताया कि शुक्रवार को एक युवती इस दुकान पर कपड़ा खरीदने आई थी। इस दौरान दुकानदार ने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसे पीट दिया। घटना के बाद से दुकानदार फरार है। मुखिया ने कहा कि किसी भी महिला के ...