मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवती को डरा धमका कर गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी युवक ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। विरोध पर घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी मां के साथ रहती है। पीड़िता के अनुसार गलशहीद के गुलशननगर असालतपुरा निवासी साकिब आला उर्फ शोहदा उसका पीछा करता था। पिस्तौल दिखाकर कहता था कि यदि तूने मुझसे प्यार नहीं किया तो जान से मार दूंगा। पीड़िता के अनुसार वह डरी सहमी रहती थी। उसी दौरान आरोपी ने डरा धमका कर तमंचे के बल पर कई बार होटल में ले जाकर और कई बार घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान जब पीड़िता आरोपी स...