जमशेदपुर, जून 15 -- सोनारी की युवती से विदेशी गिफ्ट के नाम पर 1.83 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान साइबर अपराधियों के जिन दो बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई थी, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है। दोनों खाताधारकों साईनाथ (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) और श्रीराम जोशी (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) पर अब ठगी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में अब इन खातों से जुड़ी केवाईसी जानकारी, मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। ठगों तक पहुंचने के लिए पुलिस बैंकिंग चैनल के माध्यम से पैसों के मूवमेंट की निगरानी कर रही है। साइबर सेल और सोनारी थाना संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित ठगी गिरोह से जुड़ा लग रहा है। 10 मिनट में उड़ाए रुपये जैसा कि पी...