सोनभद्र, फरवरी 14 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में नाबालिक से छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता के पिता की तहरीर पर की है। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री घर आ रही थी तो गांव के रहने वाले एक युवक बुरी नीयत से उसकी पुत्री को सरसों के खेत में खींच कर ले गया और पटक कर उसके साथ छेड़खानी की। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे गाली गलौज दिया और जान से मारने की धमकी दी। रोती बदहवास स्थिति में घर पहुंची उनकी पुत्री ने आपबीती सुनाई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता से मिली तहरीर पर आर...