अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते एक दिसंबर को दीपक मिश्र पुत्र महेन्द्र मिश्र निवासी तेंदुआई कला थाना राजेसुल्तानपुर उसके घर पर आया और उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती खींचने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता ने बताया कि शोर सुनकर उसकी माता और भाई मौके पर पहुंचे, तभी दीपक मिश्र के साथ आए दो अज्ञात युवकों ने परिजनों से मारपीट करनी शुरू कर दी। शोरगुल होने पर दोनों अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने दीपक मिश्र ...