बागपत, सितम्बर 29 -- रमाला क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ की शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे पिता-पुत्र के साथ युवक के परिजनों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रमाला क्षेत्र के एक गांव में एक युवती अपने घर के सामने खड़ी थी। इस दौरान गांव के एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना को युवती के भाई ने देख लिया। उसके शोर मचाने पर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। इसके बाद युवती के पिता और भाई शिकायत लेकर आरोपी युवक के घर पहुंचे,जहां पर दोनो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। युवती के भाई ने शारुख, अहसान, हारुण, तोसीन, को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...