अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और बंधक बनाकर जेवरात उठा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। युवती ने सोमवार को थाने में दिए तहरीर में कहा है कि उसके पिता इलाज के लिए कुछ दिनों से दिल्ली गए हैं और वह घर पर इस समय अकेले ही रह रही है। रविवार की मध्य रात्रि में एक युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकतें करने लगा। प्रतिरोध करने पर उसने उसे बंधक बना दिया तथा घर में रखे जेवरात उठा ले गया। घटना की जानकारी उसने अपनी बहन को दी तो बहन ने मामले में पुलिस को सूचित करने को कहा। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...