मऊ, अप्रैल 29 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपने मवेशियों के लिए भूसा रख कर घर लौट रही युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए उठा कर ले जाने का प्रयास किया। युवती के चिखने चिल्लाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख युवक फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उधर दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। युवती ने तहरीर में बताया कि वह गांव के बाहर स्थित एक ट्यूबवेल पर अपने मवेशियों के लिए भूसा रख कर देर शाम घर आ रही थी। उसी दौरान जजौली निवासी इरशाद ,अनिल और कुलदीप एक वाइक पर सवार होकर आए और पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगे। साथ ही उठा कर ले जाने का प्रयास किया। यह देख चिखने चिल्लाने लगी। जिससे तमाम ग्रामीण आ धमके। जिन्हें देख आरोपी युवक फरार...