मिर्जापुर, जून 16 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी युवती ने मारपीट छेड़छाड़ व कपड़ा फाड़ने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है। आरोप है कि 14/15 की रात नौ बजे हैंडपंप पर पानी भरने गई युवती के साथ नशे में धुत तीन युवकों ने चाकूबाजी व मारपीट करते हुए छेड़छाड़ किए। शोर मचाने पर पहुंची दो सगी बहनों के साथ भी अभद्रता की। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में बिहसड़ा कोइरान मजरा निवासी पप्पू मौर्या,सोनू मौर्या तथा दिनेश सोनकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...