बाराबंकी, जुलाई 31 -- बाराबंकी। कोतवाली पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले युवती के साथ छेड़छाड़ की और जब पिता ने इसका विरोध किया तो उन्हें दौड़ा दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा। मौके पर मौजूद पुलिस टीम की दंबगों के आगे एक नहीं चली। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में दबंगों के चलते पीड़ित परिवार में दहशत बना हुआ है। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह शौच को निकली एक युवती के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। युवती के विरोध और शोर मचाने पर पहुंचे उसके पिता को दबंग आरोपी ने पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान युवती का भाई भी मौके पर पहुंच गया, इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी अपने चार परिजनों के साथ लाठी-डंडे और सरिया लेकर लौटा...