मेरठ, जून 13 -- लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के एक युवती से पड़ोस में रहने वाला युवक काफी दिनों से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। रास्ते में आते वक्त उसके साथ अश्लील हरकते करता था। युवती के पिता के आरोपी थाने में तहरीर दी थी। लोगो ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। अब आरोपी ने दोबारा से छेड़छाड़ कर परेशान करना शुरू कर दिया है। बीते 10 जून को आरोपी और उसके भाई व माता-पिता ने घर घुसकर मारपीट की। विरोध करने पर युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि थाने में शिकायत के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...