गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे बरजोर गांव निवासी एक महिला ने अपने ही गांव के राम बहादुर पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई थी। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार घटना बीते एक सितंबर की शाम लगभग 4 बजे उस समय की है जब वह भैंस चराने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान राम बहादुर ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती अश्लील हरकत की। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि घर पहुंचकर उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जब मां आरोपी से शिकायत करने उसके मुर्गी फार्म पर गई, तो वहां भी ...