फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 13 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाने के एक गांव निवासी एक दलित युवती 24 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे घर में खाना बना रही थी। तभी पड़ोसी दो युवकों युवती को आवाज दी। युवती के आपत्ति करने पर दोनों दीवार फांदकर घर में घुस आया और युवती को दबोच कर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। यही नहीं दुष्कर्म का प्रयास किया गया। युवती को जाति सूचक गाली गलौज कर गला दबाया। युवती द्वारा शोर करने पर मौके पर पहुंचे युवती के चाचा के सीने पर एक युवक ने तमंचा लगा कर धमकी दी। किसी तरह बचकर युवती व उसका चाचा घर से बाहर भागा। तो युवक व उसका साथी जानमाल की धमकी देकर मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर यूपी 112 पुलिस ने जांच की। युवती की मां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा। लेकिन कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। थाना पुलिस ने युवती के चाचा की तहरीर पर न्याय...