नैनीताल, अप्रैल 24 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक युवती से छींटाकशी करना युवक को भारी पड़ गया। युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने युवक की पहचान कर उसे कोतवाली पहुंचाया। जहां पुलिस ने युवक के विरुद्ध कार्रवाई की। मल्लीताल क्षेत्र के सात नंबर में रहने वाले एक युवक ने अपने साथी के साथ राह चलती युवती पर अभद्र टिप्पणी की। युवती ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद युवक मिल गया, जिसे परिजन सीधे कोतवाली ले गए। कोतवाली में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि सात नंबर निवासी युवक हेमंत के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...