नोएडा, नवम्बर 24 -- दादरी, संवाददाता। दादरी नगर के जीटी रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में बारातियों में मारपीट कर दो घंटे तक हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है मारपीट करने वाला का आरोप था कि बारात चढ़त के दौरान बारातियों ने पास की रहने वाली युवती से छेड़छाड़ की है। जिसके बाद काफी संख्या में लोग फार्म हाउस में पहुंच गए और डंडो से बारातियों से मारपीट की। रविवार को जीटी रोड पर स्थित एक फार्म हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बारात किसी अन्य जनपद से आई हुई थी। शादी का कार्यक्रम एक राजनैतिक पार्टी के संगठन के पदाधिकारी के यहां था। बारात चढ़त के दौरान कोई विवद हो गया। जैसे ही बाराती चढ़त के बाद फार्म हाउस में घुसे, कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर आए गए। लोगों का आरोप था कि बारातियों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की है। इसके बाद इन...