गाज़ियाबाद, फरवरी 3 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर क्षेत्र में युवती से मनचलों ने छेड़छाड़ की। युवती के पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उनसे मारपीट की। पिता ने विजयनगर थाने में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने शिकायत दी है कि उनकी बेटी शनिवार को बालकनी में खड़ी थी। कॉलोनी में रहने वाले राहुल, हिमांशु, दीपक और विशाल भी नीचे खड़े थे। आरोप है कि युवक उनकी बेटी को अश्लील इशारे कर रहे थे। इसका उन्होंने और बेटी ने विरोध किया तो आरोपी घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित के भतीजे ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीटा गया। शिकायत करने के लिए जब वह थाने जाने लगे तो उन पर आरोपियों ने फिर से हमला कर दिया और उनका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उनके बाएं हाथ में चोट लगी है। एसीप...