अमरोहा, सितम्बर 22 -- मंडी धनौरा। ग्राम सीपिया में मेले में युवतियों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले मनचले को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर धुना। बाद में उसे पुलिस के हवाले किया। ग्राम सीपिया फार्म पर रविवार को मेले का आयोजन किया गया था। गंगा स्नान को यहां श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान मेले में घूम रही एक युवती के साथ यहां मौजूद मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। जिस पर हंगामा मच गया, श्रद्धालुओं ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुना। जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक बालेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...