जौनपुर, नवम्बर 29 -- खुटहन। थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को छप्पर में सो रही युवती से छेड़छाड़ और अगले दिन उलाहना देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के अनुसार, 27 नवंबर की रात वह अपने रिहायशी छप्पर में बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ सो रही थी। आधी रात को पड़ोस के आदित्य कुमार छप्पर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर उसकी बहन और भाई की नींद खुली, जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। अगले दिन युवती जब उलाहना लेकर उसके घर गई तो आरोपित ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...