पीलीभीत, मई 5 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी एक युवती ने न्यूरिया थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वह कस्बा न्यूरिया में आयोजित उर्स से 25 अप्रैल की रात में वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में न्यूरिया निवासी राशिद और सजर ने उसे रोक लिया। आरोप है कि उसको रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की गईं। इस दौरान कस्बा निवासी फरियाद वहां पहुंच गया। आरोपी ने खुद को मददगार साबित करते हुए उसको घर छोड़कर आने की बात कही। इसके बाद बाइक पर बैठाकर उसको अपने साथ एक खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष रूपा विष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...