बांदा, सितम्बर 11 -- बांदा। संवाददाता युवती को घर में अकेला जान क्षेत्र का युवक पहुंचा। उसने दरवाजा खुलवाते हुए उससे छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने पर आरोपित कहीं भी शादी न होने देने की धमकी दी और भाग निकला। पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिल्ला थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, पति कानपुर में नौकरी करते हैं। शाम पांच बजे 19 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ घर में थी। उसी समय गांव का राममूरत पुत्र शिवदास कुशवाहा घर आया। दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। अंदर घुसने की कोशिश करते हुए बेटी से छेड़खानी की। बेटी ने विरोध किया तो धमकाते हुए बोला, तुम्हारी शादी किसी जगह नहीं करने दूंगा। बोला, मुझसे बराबर बात किया करो। बेटी के शोर मचाने पर आरोपित भाग निकला। भैंस चराकर मां घर लौटी तो बेटी ने आरोपित की हरकत ...