बांदा, मई 16 -- बांदा। संवाददाता बारात तक ले जाने के बहाने एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर थप्पड़ मारे। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के मुताबिक, 11 मई की शाम सात बजे छावनी डेरा तिराहा बारात जाने के लिये जीप में बैठी थी। पूर्व परिचित बबलू निवासी टिकरी कनवारा आया। कहा कि आओ हम भी बारात चल रहे है। उसने बाइक में बैठा लिया। नहर के आगे टिकरी जाने वाले मार्ग पर ट्यूबवेल के पास पहुंचने पर बबलू ने बाइक रोकी और अश्लील हरकतें करते हुये हाथ पकड़ लिया। विरोध किया तो थप्पड़ मारे। शोर मचाते हुए घर पर शिकायत करने की बात कही तो उसने मुझे छोड़ दिया। बाइक में बैठाकर गांव के बाहर छोड़कर चला गया। पीड़िता ने डर के कारण माता-पिता को नहीं बताया। दबंग अक्सर धमकी देता है कि...