गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा युवती के साथ रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में युवती के पिता ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता के मुताबिक आरोपी एक महीने से उसकी बेटी के पीछे पड़ा है। रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है और भाग चलने का दबाव डालता है। बुआ विरोध करने गई तो आरोपी और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। विजयनगर की माता कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि घर के सामने रहने वाले वाला विजय करीब एक महीने से उनकी बेटी के पीछे पड़ा है। वह रास्ते में आते-जाते समय बेटी से छेड़छाड़ करता है और बात करने का दबाव डालता है। इतना ही नहीं, विजय उनकी बेटी के कंपनी के आसपास भी मंडराता रहता है और रोककर भाग जाने के लिए बोलता है। साथ ही फो...