मुरादाबाद, जून 14 -- कटघर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला के अनुसार पड़ोस में रहने वाला शानिब उसकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था। शिकायत पर चौकी पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बावजूद आरोपी शानिब की हरकतें बंद नहीं हुई। 3 फरवरी को शाम करीब छह बजे जब उसकी बेटी गली से गुजर रही थी तो आरोपी शानिब ने अपने बहनोई मूंढापांडे के गांव करनपुर निवासी यूनुस के साथ मिलकर उसे घर में खींच लिया। आरोपी शानिब ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। कपड़े भी फाड़ दिए। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। आरोप है कि कुछ देर बाद शानिब अपने बहनोई यूनुस, पत्नी नसरीन ओर चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ लाठी...