मुरादाबाद, जनवरी 1 -- मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में युवती से युवक ने छेड़छाड़ और अश्लीलता कर दी। विरोध करने पर आरोपी और उसके दो मामा ने मिलकर पीड़िता के पिता को पीट दिया। गंभीर हालत में उसे दिल्ली में भर्ती कराया गया है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मुगलपुरा के लालबाग चौकी क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले आसिफ व आमिर घर के सामने गटर में गंदा पानी निकलने को लेकर उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप लगाया कि आमिर के घर में उसका भांजा गनी भी रहता है, जो उसके ऊपर बुरी नजर रखता है। पीड़िता के अनुसार बीते 26 दिसंबर को शाम करीब 7:30 बजे वह अपने घर के बाहर गली में खड़ी थी। आरोप लगाया कि उसी समय गनी उसके पास पहुंचा और छेड़छाड...