मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- थाना मझोला के लाइनपार इलाके की रहने वाली युवती कॉलेज छात्रा है। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एकता कालोनी निवासी शुभम ठाकुर काफी समय से उसे कॉलेज जाते-जाते समय परेशान कर रहा है। पीड़िता के अनुसार पूर्व में 30 जुलाई को उसने आरोपी शुभम के खिलाफ रामतलैया चौकी पर शिकायत की थी। लेकिन उस समय आरोपी ने अपने कृत्यों की माफी मांग ली थी, जिसके बाद उसने कार्रवाई नहीं की थी। पीड़िता ने अनुसार बीते सात सितंबर को शाम रकीब पांच बजे आरोपी शुभम उसके घर आया और परिवार वालों को गाली देने लगा। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि तू मेरी बात मान कर मुझसे शादी कर ले वरना मैं तेरी फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। आरोपी पीड़िता को धमकाते हुए गाली गलौज करने गा। गाली गलौज की आवाज सुनकर पीड़िता के पिता, भाई पहुंचे तो आरोपी ने उनके ऊपर हमला कर दि...