मुरादाबाद, जून 26 -- मझोला थाना क्षेत्र में घर से ड्यूटी पर जा रही युवती के साथ रामपुर के शाहबाद क्षेत्र निवासी युवक ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की। विरोध पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती मझोला थाना क्षेत्र में किराये पर रहती है। युवती डबल फाटक के पास स्थित ऑफिस में प्राइवेट जॉब करती है। युवती के अनुसार बीते 19 जून को सुबह करीब 9 बजे वह ऑफिस के लिए निकली थी। दिल्ली रोड स्थित मार्ट के पास पहुंची तभी पीछे से रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र के छितौनी निवासी मनोज आ गया। आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ और अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध पर हाथ मरोड़ दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़िता के अनुसार व...