मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती के मंगेतर को उसके गांव के ही युवक ने कॉल करके शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना भगतपुर के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 17 सितंबर को रात करीब 11:30 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी। पास में मां भी सोई थी, जबकि बगल के कमरे में भाभी सो रही थी। युवती के अनुसार उसी समय गांव का ही कोशिंदर घर में घुस आया। आरोपी ने युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की और उसे खींचकर ले जाने लगा। पीड़िता के अनुसार शोर मचाने पर मां और भाभी जाग गईं तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़िता के अनुसार दो माह पहले जब वह...