गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने पूर्व कर्मचारी पर छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है और ब्लैकमेल कर साढ़े 12 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती का कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन में ही उसकी मां की आभूषणों की दुकान है। मां वर्तमान में एक मामले में जेल में बंद है। युवती का आरोप है कि पूर्व में दुकान पर काम करने वाला मनीष उसकी इसी स्थिति का फायदा उठाकर उसे लगातार परेशान कर रहा है। वह उस पर गलत नजर रखता है और कई बार छेड़छाड़ कर चुका है। इसके अलावा वह रास्ते में आते-जाते समय उसका पीछा करता है और...