मुरादाबाद, जुलाई 7 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ मोहल्ले का ही युवक छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पीड़िता का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो तेजाब डालकर चेहरा बर्बाद करने और मंगेतर की हत्या करने की भी धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता समेत तीन पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले का ही हसीब काफी समय से उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था। कई बार इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की लेकिन उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले परिवार वालों ने उसका रिश्ता संभल के सिरसी क्षेत्र निवासी युवक से तय कर दिया। रिश्ते का पता चलने पर आरोपी ने पीड़ित के उसके परिवार वालों को धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित से कहा कि यदि तूने क...