शामली, जनवरी 11 -- पठानपुरा के जंगल में खेत से घर लौट रही युवती से छेड़छाड़ करने वाले बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा गया। यह घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद पुलिस आरेापी युवक की तलाश में जुट गई। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव पठानपुरा के जंगल से अपने घर लौट रही युवती को अकेला पाकर बाइक सवारों ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने विरोध करते हुए शोर मचा दिया। जिस पर खेतों मे काम कर रहे लोगों ने युवक को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने युवती से आरोपी युवक को चप्पलों से पिटवाया। इसके बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने युवक को पीटा। इस दौरान युवक का वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस आरोपी लोगो की तलाश मे जुटी है।...