फिरोजाबाद, दिसम्बर 7 -- एसएसपी के आदेश पर थाना नगला खंगर पुलिस ने शौच को जाते समय छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना नगला खंगर क्षेत्र की एक गांव की युवती बीते दिनों सुबह शौच के लिए खेत में जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में जितेन्द्र पुत्र सत्यराम ने युवती को बुरी नीयत से पकड लिया। आरोपी युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने मनचले की हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने युवती का मुंह बंद कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की। उसके बाद पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...