पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। दुकान पर सामान लेने जा रही युवती को रोककर उसके साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 14 जुलाई को सुबह आठ बजे वह दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी। रास्ते में देवा पुत्र श्यामबिहारी ने उसे रोककर अश्लील बातें करना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। घटना के बाद वह रोते हुए घर पहुंची तो पीछे से आरोपी व उसके परिवार के श्यामबिहारी,माखलाल,हरप्रसाद लाठी डंडे लेकर घर में घ...