गोरखपुर, अगस्त 31 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में घर की छत पर सो रही युवती से छेड़खानी और दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। आरोपित दूसरे के मकान के सहारे युवती की छत पर चढ़कर छेड़खानी कर रहा था। शोर मचाने पर युवती के पिता ने युवक को पकड़ लिया। इस पर आरोपित पिता और बेटी को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला था। विवेचना में युवती से दुष्कर्म की बात सामने आने पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक,क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय युवती का आरोप है कि 19 अगस्त की रात वह घर की छत पर सो रही थी। आरोप है कि गांव का रहने वाला पृथ्वी भारद्वाज छत पर आकर युवती से छेड़खानी करने लगा। युवती शोर मचाने लगी तो आवाज सुनकर पिता पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। मगर आरोप...